बक्सर. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले सप्तशक्ति संगम (नारी सशक्तीकरण) कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 31 अगस्त को होने वाली कार्यशाला को ले एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, विभिन्न चरणों में होने वाले आयोजन की जिम्मेदारियां तथा आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पदाधिकारियों ने इस अवसर पर संकल्प व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम समाज में नारी शक्ति की भूमिका, गरिमा और महत्व को और अधिक सशक्त बनाने का कार्य करेगा. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव हनुमान अग्रवाल, प्रांत संयोजक लाल बाबू प्रसाद यादव तथा प्रांत संयोजिका मीना सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद बक्सर) उपस्थित रहीं. सभी अतिथियों ने सप्तशक्ति संगम को महिला सशक्तिकरण का प्रेरणादायी मंच बताते हुए इसे समाज की धरोहर बनाने के लिए भव्य आयोजन का संकल्प लिया. कार्यक्रम संयोजिका मीना सिंह ने कहा कि विद्या भारती सदैव शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण की धारा को मजबूत करने के लिए कार्यरत रही है. सप्तशक्ति संगम उसी कड़ी का एक सशक्त प्रयास है. जिसमें महिलाओं की शिक्षा, जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

