राजपुर. थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड के सोनपा गांव निवासी शुभम कुमार भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. लेफ्टिनेंट बनकर वह क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है. देश सेवा का जज्बा शुभम कुमार को अपने परिवार से विरासत में मिली. उनके पिता स्व जयराम चौधरी भारतीय सेना में बतौर सिपाही अपनी सेवा दे चुके हैं. उनकी सफलता पर गांव सहित उनके दोस्त मित्रों में काफी खुशी की लहर है. पूरे गांव में भी जश्न का माहौल है. शुभम कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव पर हुई. बचपन से यह पढ़ाई में तेज और अनुशासित रहे. इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की और तीन साल तक कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया. शनिवार को गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए में पासिंग आउट परेड के बाद यह भारतीय सेवा में ऑफिसर बन गए. अब यह लेफ्टिनेंट पद पर सेवा देंगे. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. इनकी मां मीरा देवी ने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सेवा में ऑफिसर बनने का था. समाज सेवी मकरध्वज सिंह, शिक्षक विपिन कुमार,राजू सिंह के अलावा अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

