22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नावानगर और चौगाईं सीओ से पूछा गया शोकॉज

अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व संबंधी कार्यों का समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी.

बक्सर

. अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व संबंधी कार्यों का समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बक्सर व डुमरांव एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे. माह जनवरी, 2025 का विभाग द्वारा निर्गत रैंकिंग में अंचल चौसा, सिमरी एवं ब्रह्मपुर तथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमरांव का रैंकिंग संतोषजनक पाया गया. अंचल अधिकारी नावानगर एवं चौगाई का रैंकिंग क्रमशः 410 एवं 429 रहने पर खेद व्यक्त किया गया. अंचल अधिकारी, नावानगर एवं चौगाईं को अगले माह में क्रमशः 250 एवं 140 रैकिंग लाने का निदेश दिया गया. सभी अंचल अधिकारियों को रैंकिंग में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया अंचल अधिकारी, नावानगर एवं चौगाई का रैंकिंग काफी खराब रहने के कारण स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया. दाखिल-खारिज सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करेंगे. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि अगले माह के 05वीं तारीख तक 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का समीक्षा करते हुए निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. भू-लगान समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली की गयी है. माह फरवरी तक 85 प्रतिशत की वसूली की जानी थी. सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि कार्ययोजना बनाते हुए सभी जमाबन्दीधारी से शत-प्रतिशत लगान की वसूली सुनिश्चित करते हुए माह-मार्च, 2025 के अंत तक शत-प्रतिशत की वसूली सुनिश्चित करेंगे. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निदेशित किया गया कि अंचल निरीक्षण के दौरान लगान वसूली की समीक्षा विशेष रूप से करना सुनिश्चित करेंगे. परिमार्जन प्लस परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर ज्यादा आवेदन लंबित है. सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया कि हल्कावार इसकी समीक्षा कर राजस्व कर्मचारियों के पास कितने आवेदन लंबित है, की गणना कर यथाशीघ्र निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही राजस्व कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, उनसे स्पष्टीकरण कर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करेंगे. भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमरॉव को निदेश दिया गया कि परिमार्जन प्लस पर लंबित आवेदन को समीक्षा कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel