13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: अपनी मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने की बैठक

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बक्सर के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहार चौबे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक की गयी.

बक्सर

. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन बक्सर के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहार चौबे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक की गयी. जिसमें जन वितरण दुकानदारों की मांगों को लेकर चर्चा की गयी. पूर्व से की जा रही मांगों को बिहार सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जताया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कई राज्यों में मानदेय के रूप में गुजरात, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में मानदेय दिया जा रहा है और अन्य राज्यों में मार्जिन मनी कमीशन में वृद्धि किया गया है जो ढाई रुपये रुपये से लेकर एक रुपया 85 पैसा प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. इसके बाद भी बिहार के विक्रेताओं ने अपने हक के लिए आठ सूत्री मांग करते आ रहे हैं. जिसमें जन वितरण दुकानदारों की उम्र सीमा 58 वर्ष को समाप्त करना, पूर्व की भांति एवं मानदेय या सरकारी सेवा करने की मांग, आवंटन बराबर करने की मांग की जाती रही है. इसके साथ ही साथ ,मार्जिन मनी में 90 पैसा अभी तत्काल में मिल रहा है उसको तीन रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग भी शामिल है. मगर बिहार सरकार हम सबों की मांगों को पूरा नहीं रही है. जिस कारण जन वितरण के दुकानदार भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है. बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद ने किया. इस मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह, अनुमंडल डुमरांव एवं अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम, कुशेश्वर सिंह उर्फ पप्पू, ओमप्रकाश गुप्ता चंद्रकेश राय, कमला चौधरी, लालसाहेब सिंह, हीरा लाल वर्मा, शिव चंद्र सिंह,देव मुनीराम चेतेश्वर गंद, मोहम्मद हदीस, अमरनाथ प्रसाद, सुभाष राम, अरविंद कुमार गुड्डू सिंह, सोनू जोशी, समेत कई शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel