20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जनसंख्या नियंत्रण पर जोर, जेकेटी लॉ कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित

जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बक्सर. जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगोष्ठी कार्यक्रम पदाधिकारी मंगल सिंह के नेतृत्व में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य-सह-अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना कृष्ण अली अल्वर्ट ने किया. इस दौरान प्राचार्य ने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए हर लोगों को कदम उठाने के प्रति अपील किया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के वृद्धि होने पर परिवार, राज्य एवं देश के विकास पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. आज छोटा परिवार सुखी परिवार की हमारी अवधारणा भी बनती जा रही है. वहीं परिवार बढ़ने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से परिवार को जूझना पड़ रहा है. कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक पुष्पा सिंह, माला दास, अखिलेश मण्डल, राजेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, कुमार देवेंद्र, प्रधान सहायक जितेंद्र, सहायक राकेश, मुकेश,अशोक, धर्मेंद्र, एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्रा, कृष्णजी तिवारी, साजिद खान, अमित कुमार, अंकु पटेल, अनन्या कुमारी, एकता कुमारी, अरविंद कुमार, सपना कुमारी, लक्ष्मी नारायण, वर्ष कुमारी आदि ने विचार प्रकट किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel