चौसा. प्रयागराज में त्रिवेणी संगम मर चल रहे महाकुंभ मेले में आने-जाने वाले वाहन दुर्घटना का सिलसिला नहीं थम रहा. आये दिन रोज हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अनेक घायल हो चुके हैं. इसी क्रम में सोमवार की अहले सुबह 5.00 बजे चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गड़ही दीवाल के पास सड़क हादसा हो गया. कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से आ रहे सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गयी. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. हादसे में चार महिलाओं समेत आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी प्रवीण कुमार अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ रविवार को कुंभ स्नान के लिए गये थे. रविवार देर रात लौटते समय स्कॉर्पियो चालक को झपकी आ गयी, जिससे यह दुर्घटना हुई. घायलों में प्रवीण कुमार (45), उनकी पत्नी पम्मी देवी (40), धरमपुर निवासी निर्मल कुमार राय (42), उनकी पत्नी पुष्पा देवी (38), मिक्की देवी (पति अजीत राय) और विभा राय (50) शामिल हैं. प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी पम्मी देवी को गंभीर चोटें आयी हैं, हालांकि डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है. वहीं, मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया.
काफी जोरदार हुई थी दोनों वाहनों में टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सीधी सड़क पर जिस प्रकार स्काॅर्पियो और लोडेड ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हुई देखकर लगा कि बड़ा हादसा हो गया, परन्तु स्काॅर्पियो सवार श्रद्धालु घायल हो गये. वाहनों की टक्कर काफी जोरदार हुई है. इस संबंध में मुफ्फसिल थानाप्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि डायल 112 पुलिस को जैसे ही उक्त दुर्घटना की जानकारी मिली, तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना में सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज ले जाया गया. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है