बक्सर
. गुरुवार को पढ़ाई के साथ विद्यालयों में होली की छुट्टी हो गयी. दो दिन छुट्टी और एक दिन रविवार की छुट्टी सहित कुल तीन दिन का अवकाश विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेगा. इस क्रम में गुरूवार को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में होली को लेकर काफी उत्साह दिखा. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बसंतोत्सव मनाया. इस दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप की छात्रा सलोनी कुमारी ने बताया कि होली रंगों के पर्व के साथ एकता का प्रतीक है. वहीं पुष्पांजलि व निराशा ने कहा कि हर्बल रंगों का प्रयोग कर होली मनाना ठीक रहेगा. नंदनी व खुशबू कुमारी ने कहा कि रंग लगाते समय हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी धर्म, संप्रदाय विशेष को क्षति पहुंचाकर होली नहीं खेले. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेतृत्वकर्ता मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि होली भाईचारे को बढ़ाता है. हम साल-भर का आपसी द्वेष भूलकर एक दूसरे के साथ होली मनाते हैं, लेकिन वर्तमान समय में पारंपरिक होली हमसे दूर जाता दिख रहा है. होली का वह फाग जो ढोल मंजीरा पर सुनाई देता था वह जहां तहां हीं दिखता है. होली में मन पवित्र और विश्वास काफी प्रगाढ़ होता है. मौके पर सोनू कुमार यादव, अमित कुमार, आशुतोष कुमार, रविशंकर यादव, संजय कुमार तिवारी, नरेन्द्र राम, अमित कुमार सिन्हा, पवन कुमार सिंह, प्रीति कुमारी ने सभी बच्चों को सावधानी पूर्वक होली खेलने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है