9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: राज प्लस टू उच्च विद्यालय में हुआ संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन

नगर स्थित राज प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को सर्व शिक्षा विभाग (बक्सर) की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया

डुमरांव. नगर स्थित राज प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को सर्व शिक्षा विभाग (बक्सर) की ओर से राज्य स्तरीय कला उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मौके पर सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रही. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कला उत्सव में जिले के 40 विद्यालयों के सैकड़ो छात्र-छात्राएं भाग लिया. प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से जिले के सभी सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 9वी से 12वीं के छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत एवं कला विविधता के प्रति जागरूकता विकसित करने हेतु “कला 2025 ” विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हर समय होनी चाहिए ताकि छात्र एवं छात्राओं का स्वर्गीण विकास हो सके. वह अपनी सांस्कृतिक पहचान को समझे और उसे सहेज कर विरासत के रूप में रखें. इस कार्यक्रम में नृत्य संगीत नाटक और लोक परंपरा का बच्चों ने भव्य प्रदर्शन किया. इस तरह के आयोजन से छात्रों में रचनात्मक को बढ़ावा देते हैं और उन्हें विविध संस्कृतियों के प्रति जागरूक करता है. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उनके व्यक्तित्व का भी विकास होना जरूरी है, इस मंच से छात्रों को अपनी अनोखी प्रतिभा दिखाने व अपनी पहचान का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. छात्र-छात्राओं को इस मंच से खुलकर अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. इस तरह की कार्यक्रम से बच्चे के दिमाग के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है. वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र सिंह, अंकुर कुमार श्रीवास्तव, संदीप, संध्या कुमारी पाठक, रवि रंजन चौबे, उमेश कुमार ओझा, राकेश कुमार, अभय पांडे, बिंदु श्रीवास्तव के साथ आदि लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel