बक्सर. शहर के बाजार समिति परिसर स्थित अनुमंडल अग्निशमालय के प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को अग्निशमन यंत्र के साथ ही मानक के अनुसार पंडाल निर्माण करने की सलाह दी गयी. इस क्रम में उन्हें आग लगने पर तत्काल बुझाने के गुर भी बताये गये. अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने कहा कि पंडालों में अग्नि से सुरक्षा का उपाय जरूरी है, क्योंकि इससे आर्थिक नुकसान के साथ ही जान की भी खतरा है. ऐसे में बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2021, बिहार बिल्डिंग बाई लॉ 2016 के मानकों के अनुसार पूजा पंडालों का निर्माण करना आवश्यक है. वहीं पंडालों में पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र को उपयोग भी जरूरी है. इस दौरान अग्निशमन यंत्र के उपयोग करने का प्रशिक्षण के साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्या करें, क्या ना करें का पैंफलेट भी विवरति किये गये. मौके पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, प्रधान अग्निक संजय कुमार, अग्निक गौरी शंकर पासवान ,विजय कुमार ,फंटूश कुमार, कोमल कुमारी, तनु कुमारी, चालक कुंदन कुमार ,संतोष कुमार, गुलाब चंद्र भारती समेत अन्य कर्मी एवं पूजा समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

