21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 12 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Rojgar Mela: बिहार के बक्सर जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बक्सर जिला नियोजनालय की तरफ से फ्लिपकार्ट कंपनी के सहयोग से 12 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक किया जाएगा.  

Rojgar Mela: बिहार के बक्सर जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बक्सर जिला नियोजनालय की तरफ से फ्लिपकार्ट कंपनी के सहयोग से 12 सितंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप का आयोजन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक किया जाएगा.  

रजिस्ट्रेशन के बाद ही कैंप में एंट्री

इस संबंध में नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, वह नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल-www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सीधे जिला नियोजनालय बक्सर से भी संपर्क साध सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उम्मीदवारों को इस जॉब कैंप में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

बायोडेटा और आधार कार्ड लाना अनिवार्य

जॉब कैंप में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडेटा और आधार कार्ड लाना जरूरी है. नियोजनालय ने यह भी साफ किया है कि कैंप में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा.

विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट कंपनी इस जॉब कैंप के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती लेगी. हालांकि नियोजनालय ने यह साफ किया है कि उनकी भूमिका सिर्फ सुविधा प्रदाता की है. नियुक्ति से संबंधित सभी नियम और शर्तें कंपनी स्वयं तय करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार के नए अवसर खुलने की संभावना

बता दें कि इस पहल से जिले के युवाओं में रोजगार के नए अवसर खुलने की संभावना है. खासतौर पर ई-कॉमर्स क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कामकाज को देखते हुए युवाओं को स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के रोजगार उपलब्ध होंगे. इस तरह के जॉब कैंप न केवल रोजगार दिलाने में मदद करते हैं,बल्कि युवाओं को निजी क्षेत्र की कार्यशैली समझने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर भी प्रदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मिड डे मील में छिपकली: खाना खाकर 62 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, डीपीओ और बीईओ से मांगा गया जवाब

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel