Bihar News: मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में बुधवार दोपहर जहरीला भोजन करने से 62 बच्चे बीमार पड़ गए थे. इनमें से 8 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में डीपीओ और बीईओ से जवाब मांगा गया है. दोनों को संयुक्त जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट जमा देने को कहा गया है.
बच्चों में उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की रसोई में तैयार भोजन में छिपकली गिरी थी लेकिन, जब तक रसोइया की नजर पड़ी तब तक देर हो चुकी थी. खाना खाने के बाद ही बच्चों में उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने की शिकायत सामने आई थी. इस घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया था. जिसके बाद शिक्षकों ने आनन फानन में 62 बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया. जिनमें से 8 को पेट दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परीक्षा के बाद भोजन करने बैठे थे छात्र
जानकारी मिली है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी. इस दिन 100 बचचे परीक्षा में उपस्थित थे. पहली पाली की परीक्षा पूरी होने के बाद बच्चे भोजन करने बैठे थे लेकिन सब्जी में छिपकली गिर गई थी. उसके बाद खाना फेंक दिया गया, तब तक कई बच्चे भोजन कर चुके थे. इसके बाद कुछ ही देर में 62 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.
इसे भी पढ़ें: आसान होगी लंबी दूरी की यात्रा, अब यहां तक दौड़ेंगी बिहार से गुजरने वाली चार ट्रेनें

