बक्सर . जिले में चार माह से चल रहे राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया है. यहां की राजद जिला इकाई द्वारा सभी बूथों पर दो-दो क्रियाशील सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा कर सदस्यता सूची राजद के प्रदेश कार्यालय में पटना प्रमंडल के प्रभारी प्रमोद कुमार राम को सौंपने के बाद यह जानकारी बिहार विधान परिषद सदस्य व दल के जिला प्रभारी अशोक कुमार पांडेय एवं जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह द्वारा दी गयी. एमएलसी ने बताया कि जिला इकाई को मिले लक्ष्य के अनुरूप तकरीबन 26 सौ से ज्यादा क्रियाशील मेंबर बनाने के साथ ही बूथ स्तरीय कमेटी का भी गठन कर लिया गया है. शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जिलाध्यक्ष एवं अन्य सहयोगियों की सराहना करते हुए पांडेय ने कहा कि उनके अथक प्रयास से लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिली है. इससे संगठन को निचले स्तर तक धारदार बनाने का मकसद पूरा हो गया है. 2025 के विधानसभा चुनाव में सफलता दिलाने एवं हर हाल में सरकार बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कमर कस लिए हैं और संगठन के माध्यम से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मौके पर मीडिया प्रभारी हरेन्द्र सिंह, डुमरांव विधानसभा प्रभारी श्रीकांत सिंह यादव, राजपुर विधानसभा प्रभारी सह झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, बक्सर विधानसभा प्रभारी सह धनपति चौधरी व वरिष्ठ नेता जवाहरलाल पासवान आदि मौजूद थे.
युवा राजद की बैठक संपन्न, पटना युवा चौपाल को सफल बनाने पर जोर
डुमरांव. युवा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक महत्वपूर्ण बैठक शिव मंदिर बड़ा अंगना परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष सत्येंद्र आजाद ने की, जबकि संचालन जिला प्रधान महासचिव ओम प्रकाश माली ने किया. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई, जिसमें नगर युवा राजद अध्यक्ष के रूप में पवन खरवार, कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप मल्होत्रा, नगर महासचिव के रूप में राहुल खरवार तथा सचिव पद पर राजू कुमार को मनोनीत किया गया. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष को जिया सचिव बनाया गया.बैठक में आगामी 5 मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले युवा चौपाल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस चौपाल में डुमरांव से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. युवा राजद नेताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महागठबंधन सरकार की 17 माह की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी.इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव अखिलेश सिंह, जग नारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, नगर अध्यक्ष मुन्ना खां, इस्लाम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, शमीर हाशमी, मेराज खां, रिजवान हुसैन, लाल बाबू यादव, आरिफ अहमद, पप्पू चौधरी, नितीश चौधरी, चंदन खरवार, अश्विनी कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

