रेडक्रॉस सोसाइटी आपदा टीम डुमरांव के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच 12वें दिन मंगलवार को भी राहत सामग्री बांटी गयी. नया भोजपुर गांव में 150 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. रेडक्रॉस के आपदा नोडल पदाधिकारी डुमरांव शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह व रेडक्रॉस डुमरांव के सचिव मोहन गुप्ता अन्य सदस्यों संग अनुमंडल के हर क्षेत्र में घूम-घूमकर जरूरतमंदों की सूची बनाने के बाद उन्हें राशन घर जाकर सहायता दे रहे हैं. लॉकडाउन में उन लोगों को भारी परेशानी हो रही है, जिनका राशन कार्ड नहीं बना है. ऐसे लोगों को रेडक्रॉस आपदा की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. रेडक्रॉस डुमरांव के सचिव मोहन गुप्ता ने कहा कि रेडक्रॉस का यह प्रयास है कि समाज के हर वर्ग में कोई भूखा न रहे. मौके पर रेडक्रॉस आपदा डुमरांव के सदस्य उमेश गुप्ता, अनिल केशरी, अमरेंद्र पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद इसरार, परवेज खान, रिजवान अंसारी, जब्बार खान, संतोष कुमार केशरी समेत अन्य शामिल रहे.
जरूरतमंदों के बीच बांटी गयी राहत सामग्री
रेडक्रॉस सोसाइटी आपदा टीम डुमरांव के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच 12वें दिन मंगलवार को भी राहत सामग्री बांटी गयी. नया भोजपुर गांव में 150 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. रेडक्रॉस के आपदा नोडल पदाधिकारी डुमरांव शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह व रेडक्रॉस डुमरांव के सचिव मोहन गुप्ता अन्य सदस्यों संग अनुमंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement