12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कलाकारों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा पंजीकरण, मिलेगा डिजिटल पहचान व व्यापक मंच

यह पोर्टल कलाकारों को पहचान दिलाने और लुप्त होती कलाओं को संरक्षण देने में सार्थक सिद्ध होगा. बिहार सरकार निरंतर कलाकारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनकी लोक कला का संरक्षण करने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है.

बक्सर. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर प्रतिमा कुमारी ने बताया कि कलाकारों को एक डिजिटल पहचान और व्यापक मंच देने के लिए बिहार सरकार ने बिहार कलाकार पंजीकरण पोर्टल https://artistregistration.bihar ration.bihar.gov.in शुरू किया है. इस पर जिले का कोई भी कलाकार अपना पंजीकरण करा सकते हैं एवं विभाग के साथ पंजीकृत हो सकते है. यह पोर्टल कलाकारों को पहचान दिलाने और लुप्त होती कलाओं को संरक्षण देने में सार्थक सिद्ध होगा. बिहार सरकार निरंतर कलाकारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनकी लोक कला का संरक्षण करने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है. पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद कलाकारों को अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे. यह पोर्टल बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर ने जिले के सभी कलाकारों से अनुरोध किया कि वे इस पोर्टल पर शीघ्र पंजीकरण करें और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं. पंजीकरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.पोर्टल का उद्देश्य राज्य के कलाकारों को सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कारों और सांस्कृतिक आयोजनों से जोड़ना है. पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कलाकार पोर्टल पर जाकर रजिस्टर नाउ विकल्प का चयन कर मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद, प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी प्रदान की जायेगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगी. इससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं में भागीदारी, सरकारी योजनाओं और अनुदानों के बारे में समय पर जानकारी मिलेगी. बिहार सरकार द्वारा लगातार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नए योजनाओं एवं नवाचारों पर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा 15 फरवरी 2025 को बक्सर जिले में प्रगति यात्रा के दौरान डुमरांव में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां संगीत महाविद्यालय की स्थापना के लिए कुल 1452.15 लाख (चौदह करोड बावन लाख पंद्रह हजार) रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार राज्य में संगीत के क्षेत्र में यह प्रथम कॉलेज की स्थापना होगी. जिससे बिहार एवं अन्य राज्यों के युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा. इसके साथ-साथ बक्सर शहर में 620 क्षमता का अटल कला भवन निर्माण के लिए कुल 1973.26000 लाख रुपये (उन्नीस करोड तिहतर लाख छब्बीस हजार) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. अटल कला भवन निर्माण से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी एवं बक्सर की पहचान के रूप में स्थापित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel