32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: खनन माफियाओं पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में खान एवं भू-तत्व विभाग के नियमों का उल्लंघन तथा अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है

बक्सर

. डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में खान एवं भू-तत्व विभाग के नियमों का उल्लंघन तथा अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है. प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1046 छापामारी की गयी. इस दौरान खनन विभाग द्वारा कुल 288 वाहनों को जब्त करते हुए जुर्माना किया गया है. पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान 97 ओवरलोड ट्रक, 117 गीला बालू लदे ट्रक, 71 बिना ढके हुए लघु खनिज का परिवहन करते हुए पाए गए ट्रक एवं 03 बिना लाल पट्टी के परिवहन करते हुए वाहन को जब्त किया गया है. इस दौरान अवैध खनन/परिचालन में संलिप्त इन वाहन मालिकों पर जिला खनन कार्यालय द्वारा लगभग 4 करोड़ 03 लाख 39 हजार रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित कर राजस्व वसूली की गयी है. इस दौरान 09 प्राथमिकी के साथ-साथ 01 गिरफ्तारी की गयी है. वही वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह में कुल 27 वाहनों को जब्त करते हुए 28 लाख 6 हजार रुपए का आर्थिक दंड अधिरोपित कर राजस्व वसूली की गई है.अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच हेतु दलसागर टॉल प्लाजा व वीर कुंवर सिंह सेतु पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसके अतिरिक्त प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक, बक्सर द्वारा नियमित रूप से छापेमारी की जाती है. यातायात पुलिस, बक्सर द्वारा बालू लदे वाहनों को एन एच-922 पर एक लेन में लगाने की कार्रवाई की जा रही है ताकि एन एच-922 एवं वीर कुंवर सिंह सेतु पर बालू लदे वाहनों से जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो.इसके अलावा वीर कुंवर सेतु के निकट खनन विभाग, परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग के नए इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है.प्रभारी खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.लघु खनिज का परिवहन करने वाले सभी वाहन मालिकों को विभागीय नियमानुसार वाहनों का परिचालन करने की सलाह दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel