सिमरी. सनातन हिंदू के प्रमुख त्योहार शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रहा है, इस उपलक्ष्य में सिमरी काली मंदिर के प्रांगण में अगले 10 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा के साथ देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक राजन जी महाराज के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा. विगत महिनों से इस कथा के आयोजन लिए चल रहे तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की अगले नौ दिनों तक चलने वाले पूजा एवं श्रीराम कथा का संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है. सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग किया गया है. इसके अलावा होने वाले श्रीराम कथा के स्थान पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं की व्यवस्था की गयी है. बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा 22 सितंबर यानी सोमवार को दोपहर 02 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य राजन जी महाराज का सिमरी के पावन धरती पर पहली बार कथा वाचन की जायेगी, जिसको लेकर प्रखंड के श्रद्धालुओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मां कालरात्रि के प्रांगण में 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 03 बजे अपराह्न से सायं 07 बजे तक पूज्य राजन जी महाराज द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा. विदित हो की प्रत्येक वर्ष की भांति 02 अक्टूबर को मां कालरात्रि के प्रांगण मे सामूहिक कन्या विवाह, कुंवारी कन्या पूजन व भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कथा स्थल पर समिति द्वारा भव्य वाटरप्रूफ पंडाल व आकर्षक कथा मंच का निर्माण कराया गया है. राज्यपाल के आगमन के लिए हेलिपैड तैयार राजन जी महाराज द्वारा श्रीराम कथा का वाचन कालरात्रि मंदिर प्रांगण मे आज से किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर सिमरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हैलिपैड का निर्माण जोर-शोर से किया जा रहा है. महामहिम 1 बजकर 30 मिनट अपराह्न मे प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी के खेल मैदान में लैंड करेंगे. उसके पश्चात महामहिम कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. 02 बजे अपराह्न से 03 बजे अपराह्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे व कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. 3:30 बजे सिमरी से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. महामहिम के कार्यक्रम को लेकर के प्रशासन मुस्तैद : राज्यपाल के आगमन को लेकर से प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर तेयारियों का जायजा लिया. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार कार्यक्रम स्थल व हैलिपैड का जायजा लिया. एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया की महामहिम के आगमन के लिए सभी प्रस्तावित मार्ग पर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर लिया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सिमरी से आशापड़री जाने वाले सड़क मार्ग पर आवागमन कुछ समय के बंद रहेगा. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुरक्षा गजट को लगाया गया है. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती रहेगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

