ब्रह्मपुर. एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ धरातल पर विभाग की योजनाएं ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं. ब्रह्मपुर प्रखंड में कृषि विभाग द्वारा आयोजित होने वाले आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों ने किसानों के बीच असंतोष पैदा कर दिया है. विभाग द्वारा जलवायु अनुकूल खेती और बकरी पालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण तो दिया जा रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे प्रखंड से सिर्फ 3-3 किसानों का चयन किया जाना है. हजारों की किसान आबादी वाले इस प्रखंड में केवल 3 किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजना बाकी किसानों के साथ अन्याय है. योगिराज गांव के किसान लाल बाबू मिश्रा का कहना क्या बाकी किसान आधुनिक तकनीक के हकदार नहीं है. जलवायु अनुकूल खेती के लिए सीवान और बकरी पालन के लिए पटना जाना छोटे किसानों के लिए व्यावहारिक नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

