24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ग्रामीणों को एक महीने से नहीं मिल रहा शुद्ध पानी

प्रखंड के सिकठी पंचायत के सुजायतपुर महादलित बस्ती में पिछले एक महीने से शुद्ध पानी की सप्लाइ बंद है

राजपुर

. प्रखंड के सिकठी पंचायत के सुजायतपुर महादलित बस्ती में पिछले एक महीने से शुद्ध पानी की सप्लाइ बंद है. जिस समस्या से परेशान गांव के ग्रामीण सुनील पासवान, अमन राम, वीरेंद्र कुमार सिंह, कमलेश राम, धर्मेंद्र कुमार राम, अजय राम, मुन्ना राम, अजय राम, लाल बाबू राम, सज्जन राम, निर्मला देवी, सुग्रीव राम, जितेंद्र राम, गोविंद राम, दीपक कुमार, बहादुर सिंह के अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह टोला सुजायतपुर गांव के वार्ड नंबर दो व तीन में पड़ता है. पिछले एक महीने से बस्ती के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. नल जल योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर बोरवेल कर सभी के घरों तक पाइप का जाल बिछाया गया है. इन दिनों भीषण गर्मी के कारण अधिकतर घरों का चापाकल बंद है. लोग पानी के लिए आसपास के घरों का सहारा ले रहे हैं. जिसकी शिकायत कई बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को किया गया है. फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया. बार-बार विभाग के तरफ से टालमटोल किया जा रहा है. सरकार के तरफ से जारी निर्देश के बाद जिलाधिकारी का भी फरमान है कि गर्मी के दिनों में जहां पेयजल की समस्या है. इस बस्ती में लगा सरकारी चापाकल भी फेल है. जहां पानी के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर विरोध जताते हुए प्रशासन से मांग किया कि बेकार चापाकल का मरम्मत कर पानी की सप्लाई शुरु करें. पशुओं को चारा पानी देने में भी परेशानी हो रही है. अगर पानी की सप्लाई नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel