केसठ
. प्रखंड में दुर्गा पूजा पंडाल एवं प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. शारदीय नवरात्र सोमवार से ही शुरू हो गया है. इसको लेकर केसठ पुराना बाजार में आदर्श दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में दिल्ली के लाल किला के तर्ज पर भव्य पूजा पंडाल बन रहा है. पूजा पंडाल के निर्माण में कारीगर एवं पूजा समिति के सदस्य दिन- रात लगे हुए हैं.दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पासवान ने बताया कि लगभग 25 फीट ऊंचा और 50 फिट चौड़ा में भव्य पूजा पंडाल बन रहा है.उन्होंने बताया कि पंडाल का निर्माण में लगभग सैकड़ों बांस, थर्मोकोल का सीट, सैकड़ों मीटर कपड़ा, लकड़ी का बिट,पेंट आदि का उपयोग किया जा रहा है. लाइसेंस धारी लाल बाबू गुप्ता ने बताया कि विगत 36 वर्षों से पूजा होती आ रही है.उन्होंने बताया कि पूजा में लगभग दो लाख रुपये खर्च होने का बजट है. सप्तमी तिथि को मां दुर्गा का पट्ट खुलते ही श्रद्धालुओं एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा.इस बार आधुनिक लाइटें और अन्य उपकरणों से पूजा पंडाल की सजावट होगी. मां के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं एवं भक्तों के सुविधा के लिए हेल्प डेस्क के अलावा पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी.पंडाल में मां दुर्गा के अलावा मां लक्ष्मी जी, गणेशजी,कार्तिक जी, एवं मां सरस्वती की प्रतिमा विराजमान होगी. वही भीड़ के दौरान शरारती तत्वों पर निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.जिला प्रशासन के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के सहयोग के लिए कमेटी के स्वयंसेवक भी सक्रिय रहेंगे.दुर्गा पूजा समिति के ये है सदस्यदुर्गा पूजा को सफल बनाने में समिति के व्यवस्थापक अनंत पासवान ,अध्यक्ष मनोज पासवान, उपाध्यक्ष विकास कुमार ,सचिव मनु तिवारी , कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार,सदस्य , रवि कुमार, अंशु कुमार , पानतुड़ी कुमार, नंदजी साह, मोहन कुमार, गोलू कुमार, समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

