30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने पीपी व जीपी को किया सम्मानित

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को सिविल कोर्ट के बार भवन में सम्मानित किया गया.

बक्सर

. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को सिविल कोर्ट के बार भवन में सम्मानित किया गया. जिसमें नव नियुक्त लोक अभियोजक( पीपी) वरीय अधिवक्ता केदारनाथ तिवारी एवं सरकारी वकील (जीपी) मनेन्द्र सिंह को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प हार से सम्मानित किया गया.

सम्मानित कार्यक्रम में श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया की पीपी व जीपी के पद पर नये नियुक्ति होने पर बक्सर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. बता दें कि बक्सर सिविल कोर्ट में पीपी का पद जदयू कोटा का था और जीपी का पद भाजपा का था. जिसमें पीपी के पद पर नन्द गोपाल प्रसाद और जीपी के पद पर प्रभुनाथ सिंह 30 वर्षों से जमे रहे, लेकिन अबकी बार भाजपा जदयू गठबंधन की सरकार के द्वारा आपसी सहमति से कोटा को पलट दिया गया. लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद एवं सरकारी वकील प्रभु नाथ सिंह को पद से हटाकर नए लोक अभियोजक के पद पर केदारनाथ तिवारी एवं सरकारी वकील के पद पर मनेन्द्र सिंह को नियुक्त किया है. जिसके लिए श्रीवास्तव ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के साथ साथ प्रदेश नेतृत्व को बधाई प्रेसित किया है. उक्त सम्मानित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष सच्चितानंद भगत, मदन दुबे, आदित्य चौधरी, उमाकांत पांडेय के अलावे काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel