बक्सर. शुक्रवार की दिन से शुरू हुई बारिश ने जहां मौसम को कुछ हद तक राहत दी, वहीं बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. शहर में शुक्रवार की रात भर बिजली आंख मिचौली करती रही, तो ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब रहा. बेलाउर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों में तो शनिवार की सुबह 11 बजे तक बिजली पूरी तरह नदारद रही. अंधेरे ने लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया. शहर के कई मोहल्लों में शुक्रवार की रात बिजली की सप्लाइ पूरी तरह से अनियमित रही. कभी बिजली आती, तो कुछ ही देर में चली जाती. देर रात तक यही सिलसिला चलता रहा. लोग बिजली के इंतजार में टकटकी लगाये बैठे रहे, लेकिन पूरी रात चैन की नींद नसीब नहीं हुई. खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं, बेलाउर फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब रही. स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की रात से ही बिजली गुल हो गई थी और शनिवार की सुबह 11 बजे तक सप्लाई पूरी तरह ठप रही. लगभग आठ घंटे तक बिजली न रहने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मोबाइल चार्ज न होने, पानी की मोटर बंद रहने और पंखे-बल्ब न चलने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हुई. उमरपुर निवासी उदयनारायण राय ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी किसी ने मौके पर आकर फॉल्ट ठीक करने की जहमत नहीं उठायी. जब शनिवार की सुबह विभागीय कर्मचारियों को फोन किया गया, तब जाकर तकनीकी टीम फॉल्ट देखने पहुंची और देर से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम से ही हल्की बारिश और हवा के कारण कई जगहों पर लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. शहर की आपूर्ति को प्राथमिकता में रखकर पहले वहां मरम्मत की गयी और इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों की ओर टीम भेजी गयी. लेकिन जब उनसे कहा कि शहर में पांच घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में आठ घंटे बाधित रहा तो उन्होंने कहां कि हो सकता है कुछ जगहों पर बाधित रहा हो. रिपोर्ट लेकर बताते हैं किस फीडर में कितना घंटा बिजली बाधित रहा. लेकिन खबर लिखे जाने तक नहीं बताए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

