डुमरांव
. ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर तुलसी स्थान स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अब दूर दूर से लोग शादी करने आने लगे है. बक्सर जिला अंतर्गत एकरासी ग्राम निवासी पूजा कुमारी पिता अनिल राम तथा भोजपुर जिला के बंशीपुर टोला, मिल्की ईश्वरपुरा निवासी मुरली मनोहर राम, पिता रामेश्वर प्रसाद ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महाकालेश्वर दरबार में शादी रचायी.वैवाहिक कार्य पूरे विधि विधान से मंदिर प्रबंधन समिति के पंडित राजू मिश्रा के द्वारा कराया गया.इस दौरान वर एवं वधु पक्ष के माता पिता और रिश्तेदार के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.रघुनाथपुर की स्थानीय महिलाओं में भी महाकालेश्वर मंदिर में हो रहे पहली शादी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने विवाह के मंगल गीत भी गाए.इस अवसर पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि झुन्नू मिश्रा, समाजसेवी शैलेश ओझा, सनोज प्रजापति, राजन कुमार, अनूप केशरी, रविन्द्र चौधरी, सुनील गुप्ता, सज्जन यादव आदि उपस्थित रहे.विवाह के उपरांत महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन न्यास परिषद की तरफ से नवदंपति को उपहारस्वरूप एक सेट बर्तन, कपड़ा और शगुन के तौर पर आर्थिक मदद भी दी गई. मंदिर परिषद से जुड़े शैलेश ओझा ने बताया कि भविष्य में भी अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवार महाकालेश्वर मंदिर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह करता है तो मंदिर प्रबंधन न्यास परिषद की तरफ से एक सेट बर्तन, कपड़ा, भोजन की व्यवस्था के साथ आर्थिक मदद भी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है