डुमरांव. शुक्रवार को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में पेंशनधारकों को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के राजस्व ग्रामों में कुल 72 जगह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पेंशनधारी लाभुकों को डीबीटी के राशि का हस्तांतरण हुआ, बीडीओ ने बताया कि इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार डुमरांव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों लाभुक उपस्थित रहकर अपनी खुशी जाहिर की, वहीं इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने पेंशन धारकों को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया, बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में योजनावर पेंशनधारकों का आंकड़ा इस प्रकार है मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना से 10578 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध अवस्था योजना से 9376, इंदिरा गांधी निशक्तता पेंशन योजना से 677, बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना से 2511, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना से 756, वहीं लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 3226 लाभुकों को डीबीटी का राशि का हस्तांतरण हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

