ब्रह्मपुर. प्रखंड के गायघाट गांव में आयोजित 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता के विजेताओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में पूर्व पत्रकार दिनेश ठाकुर सह हाथरस थानाध्यक्ष ने दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया. दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले उत्तर प्रदेश गाजीपुर के पवन राजभर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ व सात को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. प्रतियोगिता के आयोजन में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. वहीं दिनेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है. आज के समय में खेल शिक्षा का अभिन्न अंग होना चाहिए. खेलों से आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मकता और रणनीतिक सोच विकसित होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है. खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम हैं. ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्षम बनाती हैं. मौके पर सुजीत कुमार सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रमेश सिंह,प्रभुनाथ राय व मुन्ना चौधरी सहित गांव क़े तमाम युवा साथी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

