12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10वां आयुर्वेद दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

10वां आयुर्वेद दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड बक्सर के विश्वामित्र प्राथमिक विद्यालय में किया गया.

बक्सर. 10वां आयुर्वेद दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड बक्सर के विश्वामित्र प्राथमिक विद्यालय में किया गया. क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना द्वारा संचालित डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी के बैनर तले किया गया. कार्यक्रम प्रभारी एवं परियोजना अन्वेषक डॉ रोहित कुमार रावते ने बताया कि 10वां आयुर्वेद दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस वर्ष की थीम जन-जन के लिए आयुर्वेद –पृथ्वी के कल्याण के लिए आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ बालाजी पोटभरे के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. आयोजन के तहत विद्यालय के लगभग 75 विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर ग्रामीण समुदाय को आयुर्वेद की प्रासंगिकता, वैज्ञानिकता एवं दैनिक जीवन में उसकी उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही, निःशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करायी गयी. वही बताया कि डब्ल्यूसीएच-एससीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत दो प्रमुख परियोजनाएं संचालित हो रही हैं. पारंपरिक आहार संबंधी जनजातीय एवं स्थानीय प्रथाओं का दस्तावेजीकरण, धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयुक्त औषधीय पौधों, धातुओं, खनिजों एवं अन्य सामग्रियों का दस्तावेजीकरण. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी प्रसाद एवं शिक्षक कमलेश कुमार ने रंजीत कुमार, प्रकाश कुमार, नरेंद्र कुमार मीना, ज्योति कुमारी, रमेश राम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel