13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में काम कर रहे किसान की ठनका गिरने से मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र में बुधवार को ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना थाना क्षेत्र के योगियां गांव की है.

ब्रह्मपुर. थाना क्षेत्र में बुधवार को ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना थाना क्षेत्र के योगियां गांव की है. बताया जाता है कि योगियां पंचायत के ओझवलिया टोला निवासी रामजी बिंद, प्रदीप बिंद व संतोष बिंद खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच बरसात शुरू हुई और बिजली चमकने लगी. अचानक ठनका गिरने से 46 वर्षीय रामजी बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रदीप बिंद व संतोष बिंद गंभीर रूप से घायल हो गये. इन दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों घायलों की स्थिति ठीक है. वे लोग खतरे से बाहर हैं. इस संबंध में सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ठनका गिरने से मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची इसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रकृति की लीला ऐसी हुई घटना में मृतक की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. वहीं पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. किसान की मौत पर पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक सहित घायलों के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel