बक्सर. शनिवार सुबह नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गया. जब एक पुराने घर की मिट्टी की दीवार अचानक ढह गयी. दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चियां इसकी चपेट में आ गयी. हालांकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत मिट्टी हटाकर तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान 12 वर्षीय नेहा कुमारी, पिता शिवकुमार राम ने दम तोड़ दिया. वहीं, 10 वर्षीय सोनी कुमारी, पिता लाल बाबू साह और आठ वर्षीय शिवानी कुमारी, पिता स्वर्गीय रंजीत शाह की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मासूम नेहा की मौत की खबर मिलते ही परिजन रो-रोकर बेहाल है. मोहल्ले में भी गमगीन माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों बच्चियां रोज की तरह खेल रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. नगर परिषद के सुपरवाइजर आशुतोष तिवारी ने बताया कि हादसे के समय आसपास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ सीडीपीओ गौरव पांडेय और नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर भी पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बक्सर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सरकारी राशि मुहैया कराने का आश्वासन दी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शहर के खतरनाक भवनों को चिह्नित कर उन्हें ध्वस्त करने की मांग की ताकि भविष्य में कोई अनहोनी की घटना को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

