डुमरांव. विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तो पहले से ही थी अब पर्चा दाखिल करने का भी काम शुरू हो गया है. मंगलवार को प्रमिला देवी, पति रामप्रवेश सिंह, ग्राम न्यायीपुर, थाना चौसा ने अपना पर्चा दाखिल किया था. वे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी. वहीं बुधवार को डुमरांव विधानसभा से इंडिया गठबंधन के पूर्व विधायक डा. अजीत कुमार सिंह, पिता अनिल कुमार सिंह, जनसूराज से शिवांग विजय, पिता स्व चंद्रविजय सिंह, जदयू से राहुल सिंह, पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह. वहीं ब्रह्मपुर विधान सभा से राजद के सीट से शम्भू नाथ सिंह यादव, पिता स्व हरदेव यादव ने अपना नामांकन बुधवार को दाखिल किया. बुधवार की शाम तक डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों से कुल 24 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद कटाकर नामांकन शुल्क जमा किया. इनमें डुमरांव से 15 तथा ब्रह्मपुर से 9 उम्मीदवार शामिल हैं. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया है, उसमें अरियांव के रविशंकर प्रसाद पिता हरिदयाल प्रसाद, संपतचक पटना की अंजलि कुमारी पति डॉक्टर विनीश कुमार, भोजपुर जिले की मनुडिहरी गांव निवासी अजीत कुमार सिंह पिता अनिल सिंह, डुमरांव के शिवांग विजय विजय सिंह पिता स्व चंद्रविजय सिंह, अखोरीपुर गोला चौसा की प्रमिला देवी पति रामप्रवेश सिंह, सोनवर्षा थानाक्षेत्र के बैना गांव निवासी भीम कमकर पिता बबन कमकर, नया भोजपुर के मंतोष कुमार गोंड पिता स्व तारकेश्वर गोंड, डुमरांव के प्रदीप शरण पिता स्व रविन्द्र नाथ शरण, डुमरांव के रवि शंकर राय पिता ललन जी राय, अरियांव के दिनेश सिंह पिता रविंद्रनाथ सिंह, डुमरांव के रवि प्रकाश सिन्हा पिता जगदीश प्रसाद सिन्हा, धरौली के राहुल सिंह, पिता स्व सत्येन्द्र कुमार सिंह, डुमरांव लालाटोली के हेमलता, पति अक्षय कुमार, सम्हार के ददन यादव पिता स्व लाल चंद यादव और सम्हार के करतार सिंह यादव पिता ददन यादव शामिल है. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा में अर्जुनपुर गांव के अनिल कुमार राय उर्फ भैया जी पिता स्वर्गीय केदारनाथ राय, भोला डेरा चक्की के नीतीश कुमार पिता महेंद्र यादव, बक्सर के प्रदीप कुमार राय, चक्की लहना डेरा के शंभू नाथ यादव पिता हरदेव यादव, नगपुरा के शिव शंकर दास पिता रामनाथ दास, बड़का सिंहनपुरा के मनीष भूषण ओझा पिता इंदु भूषण ओझा, धर्मपुरा के विक्रमा गोंड पिता भुअर गोंड, सपही के महावीर यादव पिता हरिशंकर प्रसाद यादव और डेहरी के हुलास पांडे पिता स्व. कामेश्वर पांडे शामिल है. नामांकन शुल्क जमा करने के बाद प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी है. प्रशासन के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

