बक्सर.
जिले में गेहूं खरीद का कार्य काफी धीमी गति से चल रही है. गेहूं खरीद की इस सुस्त रफ्तार के कारण पिछले वर्षों की तरह इस साल भी लक्ष्य मिलना मुश्किल हो गया है. यह समझने के लिए विभागीय रिपोर्ट काफी है. जिसके मुताबिक चालू रबी विपणन वर्ष के लिए गेहूं खरीद की समयावधि मात्र पांच दिन शेष रह गई है, लेकिन अभी तक मात्र 58.40 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी हुई है. रबी विपणन वर्ष 2025-026 में बक्सर जिला में 6,137 एमटी गेहूं खरीदारी का लक्ष्य मिला है, जबकि गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है. विकेन्द्रीकृत्त प्रणाली के तहत जिले में गेहूं खरीद का शुभारंभ 1 अप्रैल से शुरू है. इसके तहत पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल में क्रय केन्द्र खोले गए हैं. जहां किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी करनी है. इसके लिए कुल 133 पैक्स व 08 व्यापार मंडल की स्वीकृति मिली है. 147 किसानों से गेहूं हुई है गेहूं की खरीदारीगेहूं बेचने के इच्छुक किसानों को सबसे पहले सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर ऑन लाइन निबंधन के माध्यम से आवेदन कराना होता है. इस साल बक्सर जिला के कुल 766 किसानों द्वारा ऑन लाइन आवेदन किया गया है. जिसमें से 634 रैयत एवं 132 गैर रैयत किसान हैं. इनमें से मात्र 46 किसानों से 58.40 एमटी गेहूं की खरीदारी की गई है, जो लक्ष्य का 0.95 प्रतिशत है.प्रखंडवार गेहूं की खरीदारीरिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक 21 एमटी गेहूं की खरीदारी डुमरांव प्रखंड में हुई है. जबकि सबसे कम 0.500 एमटी केसठ प्रखंड में हुई है. इसी तरह ब्रह्मपुर प्रखंड में 6 किसानों से 3 एमटी, बक्सर प्रखंड में 3 किसानों से 4.100 एमटी, चक्की में 4 किसानों से 2 एमटी, चौगाईं में 1 किसानों से 1.00 एमटी, चौसा में 3 किसानों से 2.500 एमटी, इटाढ़ी में 6 किसानों से 7 एमटी, नावानगर में 8 किसानों से 8.800 एमटी, राजपुर में 7 किसानों से 4.900 एमटी व सिमरी प्रखंड में 02 किसानों से 3.500 एमटी गेहूं क्रय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है