डुमरांव. नया भोजपुरी थाना मुहर्रम पर्व को लेकर काफी सतर्क दिख रही है. रविवार की दोपहर करीब एक बजे थाना परिसर में अलग-अलग मोहल्ले के लोग जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेने पहुंचे थे. इस दौरान सभी लोगों से जानकारी लेकर लाइसेंस निर्गत किया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार किसी भी गोल को बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रूट किया गया तैयार पुलिस अधिकारियों ने गोलों से जुड़े प्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि कोई भी गतिविधि नियमों और शर्तों के खिलाफ नहीं होनी चाहिए. बता दें कि नया भोजपुर गांव पहले से ही संवेदनशील क्षेत्र माना जाता रहा है, जहां पर्व-त्योहारों के दौरान कई बार सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं घट चुकी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. आपसी सौहार्द से मनाए पर्व अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से भी निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अशांति या अफवाह को समय रहते कंट्रोल किया जा सके. गोल प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि जुलूस में डीजे, धारदार हथियार या किसी भी आपत्तिजनक वस्तु का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

