बक्सर
. शहर समेत जिले भर में शनिवार को बकरीद का त्योहार अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया. अकीदतमंद अल सुबह मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचकर नमाज अदा किए और मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआएं मांगीं. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिले तथा मुबारकवाद दिए. इस मौके पर नगर के मस्जिदों को शिद्दत के साथ सजाया-संवारा गया था. इस दौरान इमाम व मौलाना द्वारा खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया गया. मुस्लिम समदाय के लोग नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा किए और घर पहुंचे सगे-संबंधियों व मित्रों का इस्तकबाल किए. गैर मजहबी लोग भी उनके इस त्योहार में शिरकत कर सांप्रादायिक सौहार्द का मिसाल पेश किए.पर्व को सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पर पैनी नजर रखी जा रही थी. मस्जिद व नगर भ्रमण कर पुलिस कप्तान शुभम आर्य सदलबल सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार व अन्य पदाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे थे. वहीं सिमरी में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का पर्व शनिवार को धूमधाम और उल्लास के साथ प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनाया गया. सुबह से ही मुस्लिम समुदाय में उत्साह का माहौल देखने को मिला.नमाज के लिए लोगों ने पारंपरिक परिधान पहनकर ईदगाहों और मस्जिदों का रुख किया. क्षेत्र के सिमरी, काजीपुर , दुल्लहपुर, बलिहार सहियार, आशापड़री ,महरौली सहित दर्जनों गांवों में त्योहार पूरे हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया.पूरे दिन पुलिस अलर्ट मोड मे थी. प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय पुलिस पूरे दिन गश्ती करती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है