19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आग में झुलसी गाय को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई ने दिया नया जीवन

जिले के सभी प्रखंडों में पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की शुरुआत की गयी है

बक्सर. जिले के सभी प्रखंडों में पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की शुरुआत की गयी है, ताकि पशुपालकों को घर बैठे ही बेहतर और नि:शुल्क इलाज मिल सकें. चौसा प्रखंड के कोचाड़ी गांव में एमवीयू की टीम के अथक प्रयासों से एक गाभिन गाय को नया जीवन मिला. गांव के पशुपालक महादेव राय की 10 फरवरी की रात में आग लगने से गाभिन गाय बुरी तरह झुलस गयी थी. आग में उसका पूरा शरीर झुलस जाने से गाय ने खाना-पीना पूरी तरह छोड़ दिया. शरीर में गंभीर घाव बन गए और असहनीय पीड़ा होने लगी. शुरुआती इलाज के लिए पशुपालक ने लोकल डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. समय और पैसों की बर्बादी के बाद मेरा उम्मीदें टूटने लगी थीं, तभी उनके एक मित्र ने मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के बारे में जानकारी दी, जो नि:शुल्क इलाज मुहैया कराती है. पशुपालक ने तुरंत 1962 पर कॉल करके एमवीयू से संपर्क किया. सूचना मिलते ही डॉक्टर अजय प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डॉक्टर अजय ने तुरंत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जिला समन्वय अग्निवेश कुमार से संपर्क कर केस की गंभीरता बतायी. डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अग्निवेश कुमार ने डॉक्टर को सर्वोत्तम इलाज का निर्देश दिया और पशुपालक से भी बात कर भरोसा दिलाया. डॉ अजय प्रकाश यादव ने तत्काल इलाज शुरू किया.इलाज के दो-तीन दिन के भीतर ही गाय ने खाना-पीना शुरू कर दिया और दर्द में भी कमी आयी. लंबे उपचार के बाद गाय की स्थिति में काफी सुधार हुआ और उसके घाव भरने लगे. महादेव राय की गाय पूरी तरह स्वस्थ हो गई और उसने एक स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया.इस सफलता से पशुपालक महादेव राय अत्यंत खुश हैं और उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अग्निवेश कुमार और डॉक्टर अजय प्रकाश यादव का आभार जताते हुए कहा, “हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी, पर एमवीयू की समय पर मदद और उनके दृढ़ निश्चय से हमारी गाय न केवल बच गई बल्कि स्वस्थ बच्चे को भी जन्म दिया। इस उपकार को हम जिंदगी भर नहीं भूल सकते. इस केस में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के साथ-साथ एमवीयू के डॉ. अरुण कुमार, डॉ. गौरव विशाल, डॉ. अनुराग यादव, डॉ. पियूष यादव और डॉ. शिव शंकर ने भी परामर्श और सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel