केसठ
. प्रखंड परिसर के तालाब के किनारे मनरेगा के तहत पौधारोपण किया गया. पौधारोपण समाजसेवी पप्पू यादव एवं मनरेगा पीओ बिजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया.इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण करने को लेकर अपील की. उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीन एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधा करें, ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रह सके. पर्यावरण के सुरक्षा का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही हैं. मौके पर मुन्ना सिंह, असलम हुसैन, संजय प्रसाद, गुड्डू सिंह, सॖमेश्वर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है