डुमरांव. बलिया, डुमरांव-डेहरी रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने सांसद सुधाकर सिंह को बक्सर प्रवास के दौरान एक ज्ञापन सौपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि डुमरांव रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों की ठहराव जैसे पटना कुर्ला मुंबई जनता एक्सप्रेस, दानापुर पुणे एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, आनंद बिहार जनसाधारण एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस की शीघ्र ठहराव किया जाए, साथ ही पटना कोटा एक्सप्रेस को प्रतिदिन ठहराव किया जाय, तथा आरा रांची एक्सप्रेस एवं कटिहार पटना एक्सप्रेस का बक्सर तक विस्तार करने की मांग किया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव उमेश गुप्ता, अध्यक्ष, अरविंद कुमार, विमलेश कुमार सिंह, संदीप शर्मा, कमलेश कुमार, भरत सोनार, धीरज शर्मा, मोहन जायसवाल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

