10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नवरात्र में खुलेआम बिक रहे मांस बिक्री पर सदस्यों ने जताया विरोध

प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम की तीसरी बैठक मंगलवार को कल्याण भवन सभागार में आयोजित की गई

बक्सर

. प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम की तीसरी बैठक मंगलवार को कल्याण भवन सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय वर्मा ने की.बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने किया.बैठक में विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई.बैठक की शुरुआत में ही सदस्यों ने डीपीएम जीविका की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की.सदस्यों ने कहा कि अगर अधिकारी बैठक में शामिल नहीं होंगे तो ऐसे मामलों की जांच के लिए समिति गठित की जाएगी.अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि बीस सूत्री की बैठकों का अनुपालन हर विभाग को अनिवार्य रूप से करना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई. सदस्यों ने कहा कि पंचायतों में आम सभा के आयोजन की बात की जाती है, लेकिन जमीनी स्तर पर ये सभाएं नहीं होतीं.इस पर पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को आम सभा आयोजित की जाती है. नगर परिषद की लगातार अनुपस्थिति पर भी सवाल उठे.सदस्यों ने कहा कि न तो नगर परिषद के अधिकारी बैठकों में आते हैं और न ही उनका कोई प्रतिनिधि.इस पर बीडीओ ने सुझाव दिया कि इस संबंध में जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी जाए.आरटीपीएस काउंटर से संबंधित समस्याएं भी बैठक में छाई रहीं.सदस्यों ने कहा कि जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने में काफी देरी होती है, जिससे विद्यार्थियों और युवाओं को काफी परेशानी होती है.इस पर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि राजस्व महाअभियान के कारण कुछ विलंब हुआ, लेकिन अब आदेश दिया गया है कि दिन-रात काम कर सभी आवेदन समय से निपटाए जाएं. बैठक में एक अहम सामाजिक मुद्दा भी सामने आया, जिसमें सदस्यों ने कहा कि नवरात्रि जैसे पवित्र पर्व के दौरान शहर के कई चौक-चौराहों पर खुलेआम मांस बेचा जा रहा है, जो धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाता है.इस पर सीओ ने संबंधित थाने को निर्देश जारी करते हुए कहा कि खुलेआम मांस बिक्री पर रोक लगाई जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए.इसके अलावा राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं.कई लोगों ने शिकायत की कि पात्र होने के बावजूद उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है.बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए.

बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय वर्मा, बीडीओ साधु शरण पांडे, सीओ प्रशांत शांडिल्य, पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे.अंत में अध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि जनता को सरकार की योजनाओं का सही लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel