बक्सर. दशहरा व दुर्गा पूजा पर्व पर विधि-व्यवस्था की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए जिले को 203 स्टैटिक दंडाधिकारी, 33 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 9 विधि-व्यवस्था अनुश्रवण प्रभारी पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. जिले को दो जोन में विभक्त कर दो जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. नगर भवन में जिला दंडाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी. जिसमें दोनों अनुमंडलों के एसडीओ को सामाजिक सदभाव बिगाडने तथा साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाले तत्वों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. दंडाधिकारियों को जुलूस लाइसेंस की शर्तें, रास्ते, समय आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करने की नसीहत दी गयी. जुलूस के समय डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए डीजे संचालकों की सूची तैयार कर उनके साथ बैठक कर आदेश अनुपालन कराने की जवाबदेही थानाध्यक्षों को दी गयी. सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन कराने का निर्देश एसडीओ को दिये गये. जिले में 18 जगहों पर बनेंगे ड्रॉप गेट जिला अंतर्गत कुल 18 स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे. जिस पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. 29 सितंबर से 03 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन की समाप्ति/स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनयुक्त पदाधिकारी ड्रॉप गेट से बडे वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे. ड्रॉप गेट निर्माण कराने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करेंगे. सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला संपूर्ण दुर्गा पूजा की अवधि में पूरे नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में सभी महत्वपूर्ण सडकों, गलियों आदि में रौशनी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर इसकी निगरानी करेंगे. वहीं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नगर निकायों के इओ एवं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता करेंगे. पंडालों में अवैध बिजली की होगी जांच : विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पंडालों में अवैध रूप से लिए गये बिजली कनेक्शनों को अपने स्तर से जांच करेंगे. पूजा समितियों द्वारा अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी पंडालों के विद्युत कनेक्शन का सुरक्षा प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी देंगे. दशहरा पर्व के अवसर पर सुगम यातायात परिचालन हेतु पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव 28 सितंबर तक ट्रैफिक योजना तैयार कर उसकी एक-एक प्रति उपलब्ध करायेंगे. अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश : जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दुर्गापूजा पर्व (भरत मिलाप की समाप्ति तक) के दौरान बक्सर एवं डुमरांव शहर में उपयोग में लाये जा रहे सभी अग्निशमन वाहन को तैयार हालत में रखेंगे तथा इनमें से एक-एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं डुमरांव थाना में रखेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. नियंत्रण कक्ष की स्थापना : समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित किया जाएगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में गिरिजेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एवं प्रभारी पदाधिकारी कुमार नचिकेता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रहेंगे. साथ ही डुमरांव अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव का आवास-सह-गोपनीय शाखा में चिन्हित स्थल पर कार्यरत रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या 06323-222781 है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

