राजपुर. थाना क्षेत्र के उतड़ी जमौली मुख्य पथ पर गजरही पुल के समीप मंगलवार की सुबह अचानक अनियंत्रित मैजिक कार पानी भरे चाट में पलट गई.जिस पर सवार लगभग एक दर्जन स्कूली छात्र गाड़ी सहित पानी में चले गए.ग्रामीणों की मदद से तत्काल इन छात्रों को बाहर निकाल लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7:00 बजे राजपुर के आवासीय विद्यालय की गाड़ी बच्चों को ले जाने के लिए कई गांव में पहुंची थी. जहां से बच्चों को लेकर वह वापस स्कूल की तरफ जा रही थी. जैसे ही गजरही पुल के समीप यह गाड़ी पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गयी. गाड़ी के गड्ढे में गिरते ही बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. तभी आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने देखते ही दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगकर इन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बच्चों के कपड़े बैग सब भींग गया. चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बच्चे भी काफी डरे सहमे थे. इस बात की सूचना मिलते ही सभी बच्चों के परिजन दौड़े -दौड़े घटनास्थल पर पहुंच गये. कुछ ही देर में वहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी निजी विद्यालय के द्वारा संचालित गाड़ियों का रख रखाव सही नहीं है. हादसा होने का मुख्य वजह अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक्त चालक फोन पर किसी से बात किया. तभी उसका ध्यान भटकते ही अचानक गाड़ी गड्ढे में चली गयी. विदित हो कि उतड़ी से जमौली तक पथ की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर तक है,जो विभिन्न गांवों को जोड़ती है. विगत पांच वर्ष पूर्व पक्कीकरण के बाद आज तक सही तरीके से मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिन गढ्ढों से होकर गुजरना गाड़ी चालकों के लिए काफी मुश्किल भरा काम है. जिसको लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से मरम्मत की मांग की है. फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं है. एक महीने से वर्षा होने से इन गढ्ढों का आकार और अधिक हो गया है. अक्सर इस पर दो पहिया चालक या तीन पहिया गाड़ी दुर्घटना का शिकार होती है. संयोगवश अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. आज किसी तरह यह बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों ने एक बार फिर यह मांग उठाते हुए कहा कि इस रोड पर बना गढ्ढा अगर मरम्मत नहीं किया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. रोड का मरमत नहीं होने से समय पर बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. वार्ड सदस्य राजू कुमार, मोहन राय, भानु प्रताप के अलावा अन्य लोगों ने कहा कि इस रोड का मरम्मत होना चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में कभी भी हादसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

