बक्सर
. बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत विमर्श किया. बैठक में विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने की रणनीति पर गहन चर्चा की गयी. उन्होंने इस मौके पर कहा कि बतौर सांसद मैंने जो घोषणा की थी, उसके अनुरूप रामरेखा घाट पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इस योजना की शुरुआत होगी और विजयादशमी से पूर्व इसका भव्य उद्घाटन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

