25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद की खरीद बिक्री के मामले में तीन उर्वरक दुकानों को लाइसेंस किया गया रद्द

बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जिला कृषि टॉस्क फोर्स एवं अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की गयी.

बक्सर.

बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में जिला कृषि टॉस्क फोर्स एवं अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि शत-प्रतिशत धान की रोपनी का काम पूरा कर लिया गया है. वही जिला स्तर पर उर्वरक की दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर तीन खाद की दुकानों की लाइसेंस रद कर दिया. जिन दुकानों का लाइसेंस रद् किया गया है, उसमें सिमरी प्रखंड के मे. रोहन किसान केंद्र नगांव, राजपुर प्रखंड के मे. श्री गणेश इंटरप्राइजेज, धनसोई और राजपुर प्रखंड के ही में किसान सेवा केंद्र भलुआ का लाइसेंस रद कर दिया गया है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत कुल 596 किसानों को परमिट निर्गत किया गया. जिसमें से 439 किसानों के द्वारा यंत्रों का क्रय कर लिया गया है. हालांकि निकृष पंप योजना की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, गंगा पम्प कैनाल, चौसा द्वारा बताया गया कि सरकार से स्वीकृति के पश्चात निकृष पंप योजना अंतर्गत शेष कार्य किया जायेगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि योजना अंतर्गत अंतिम छोर तक किसानों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे. वही कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, बक्सर द्वारा बताया गया कि विद्युत दोष के कारण बंद पड़े नलकूपों के संबंध में विद्युत विभाग को प्रतिवेदित किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र प्राक्कलन बनाकर लघु सिंचाई प्रमंडल को समर्पित करें ताकि यथाशीघ्र अक्रियाशील नलकूपों को क्रियाशील किया जा सकें. वही बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल,बक्सर, कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल, बिक्रमगंज तथा कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल,नावानगर से कारण पृच्छा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें