बक्सर
. जिले में वर्षों से अनुकंपा अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली थी. जिसको लेकर डीडीसी से लेकर शिक्षा विभाग का घेराव करते रहे. अंतत: उनकी बहुप्रतीक्षित मांगे मंगलवार को पूरी हो गयी. पूरी प्र्रक्रिया के बाद मंगलवार को मंगलवार को कुल 47 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र का वितरण जिला प्रभारी सह पथ निर्माण मंत्री बिहार सरकार नितिन नवीन ने मंगलवार को जिला अतिथि गृह के सभागार कक्ष में कुल 47 अभियार्थियों को दिया. इस संबंध में मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा सेवा काल में मृत शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में आज बक्सर जिलान्तर्गत विद्यालय लिपिक के पद पर कुल 46 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है तथा कुल 7 अभ्यर्थियों का विद्यालय परिचारी के पद पर चयन किया गया है. कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री बिहार सरकार के विगत दिनों हुये भ्रमण कार्यक्रम में प्रदान किया जा चुका है. शेष अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया गया है. नियुक्ति पत्र एक समारोह पूर्वक कार्यक्रम में दिया गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वर्षों संघर्ष करने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी का भाव दिखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

