18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: भाकपा माले और किसान महासभा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बक्सर के धनसोई बाजार पर जुलूस निकाला गया.

धनसोई. राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वावधान में बक्सर के धनसोई बाजार पर जुलूस निकाला गया. मोदी सरकार विरोधी नारे जम कर लगाये गये. मोदी का यार लूटे बिहार के नारे के साथ झंडा और केंद्रीय बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. किसान महासभा के जिला सचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अडानी को विद्युत तापगृह निर्माण के लिए पीरपैंती, भागलपुर में 33 वर्षों की लीज पर 1 रु प्रति एकड़ की दर से 1050 एकड़ जमीन दी गई है. किसानों को सरकारी नौकरी का झूठा आश्वासन देकर आम, अमरूद, लीची के बाग सहित उपजाऊ जमीन एनटीपीसी के नाम पर हड़प ली गयी है. गरीबों को 5 डिसमिल आवास भूमि या सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है. भूमि के अभाव का बहाना बनाकर सरकार ने अनेक प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए जहां गरीब का बेटा पढ़ता है. लेकिन अडानी के लिए सब कुछ हाजिर है. अडानी को कृषि भूमि दिए जाने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रतिवाद मार्च में वीरेंद्र यादव अखिल भारतीय किसान महासभा के बक्सर जिला सचिव, माले के युवा नेता जिला कमिटी सदस्य शिवजी राम, आनंद राम, राजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य दरोगा राय, ठोढ़ा राम, रामावतार, राजेश राम, सुरेश राम, छोटे लाल राम और रामप्रवेश मुसहर आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel