डुमरांव. लगातार ठंड का सितम जारी है. ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस ठंड के बीच दो दिनों से आसमान में धूप नहीं निकला है. जहां अधिकतम 18 तो न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ठंड के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर आवागमन में कमी देखी जा रही है. अहले सुबह 8 बजे तक लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं. शाम होते ही गली मोहल्ले सुनसान हो जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. दो दिन पहले शनिवार को दोपहर के बाद धूप निकला था, लेकिन रविवार से धूप नहीं निकलने से कंपकंपी और बढ़ गयी है. जिसके चलते गृहणी महिलाओं को चौका बर्तन और कपड़े साफ करने में मुश्किलें उठानी पड़ रही है. इस हालत में किसानों को भी अपने खेतों में जाकर फसलों की देखभाल करनी पड़ रही है किसानों का कहना है कि ठंड के कारण हरी सब्जियों को पाला लगने से नुकसान पहुंंचने की चिंता सता रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी ठंड से लोगों ठंड में परेशानी उठानी पड़ रही है, जबकि अभी तो पूरी ठंड बाकी है, फिर भी कहीं अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते आमजन की परेशानी बढ़ गयी है. ठंड से बुजुर्गो व छोटे बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं. इस हालात में लोग अपनी व्यवस्था से अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों ने बताया रविवार को भी धूप नहीं निकला था, जबकि सोमवार को भी धूप नहीं निकलने से कनकनी और बढ़ गयी है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

