बक्सर. उत्तर प्रदेश के भरौली गोलंबर पर वाहनों की जाम का असर जिले में प्रत्यक्ष रूप से पड़ रहा है. भरौली में गोलंबर संकीर्ण होने के कारण बालू लदे ट्रॉली वाहनों को मुड़ने में परेशानी हो रही है. मुड़ने मे समय लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग रही है. जो गंगा पर बने नये पुल होते हुए बक्सर गोलंबर पर पहुंच रहा है. जिसके बाद वाहनों की यह लंबी कतार बक्सर पटना फोरलेन पर कई किलोमीटर में पहुंच रही है. इस क्रम मे शनिवार को वाहनों की लाइन छह बजे के बाद बक्सर गोलंबर से लगनी शुरू हुई, जिसके कारण कुछ ही समय में वाहनों की लंबी लाइन अहिरौली मोड़ तक पहुंच गई. जिसके कारण फोर लेन बक्सर पटना एनएच 922 पर जाम की समस्या बढ गई. वहीं जाम को नियंत्रित करने के लिए गोलंबर पर ट्रैफिक के जवान व अधिकारी तैनात सुबह में दिखे. जिन्होंने गोलंबर चौक को खाली कराने के प्रयास में जुटे रहे. जिससे अन्य मार्गों में जाने वाले वाहनों के साथ ही अतिआवश्यक वाहनों के आवागमन में परेशानी गोलंबर पर नहीं भुगतना पड़े. गोलंबर से एनएच पर जाम की स्थिति तो कभी काफी लंबी हो जा रही है. यह स्थिति करीब आठ किलोमीटर तक हो रही है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड रहा है. शनिवार को रूक-रूक कर तथा रेंगकर वाहन चलते रहे. वाहन रेंगकर पूरे दिन संचालित होते रहे. जिनकी गति पर ब्रेक लगा रहा. वहीं दुर्गापूजा को लेकर छुट्टी हाेने के कारण विद्यालय के सीमित वाहनों की संचालन हुआ. जिसके कारण नगर में इस जाम के कारण कुछ राहत रही. वहीं दुर्गापूजा को लेकर नगर में वाहनों की सक्रियता अपेक्षाकृत बढ़ गई है. ऐसे में सामान्य लोगों को परेशानी हो रही है. पुलिस जवानों के हटते ही गोलंबर जाम ट्रकों द्धारा कर दिया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी हुई. संकीर्ण भरौली गोलंबर से हो रही है परेशानी भरौली गोलंबर संकीण होने तथा बड़े ट्रकों के मुड़ने के दौरान परेशानी हो रही है. जिससे भरौली में वाहनों का संचालन धीमी गति से हो रहा है. इससे वाहनों के गति पर विराम लग रहा है. जिससे भरौली से जाम की समस्या वीर कुंवर सिंह गंगा पुल से होकर यूपी में जाने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग रही है. बालू लदे वाहनों की लाइन बक्सर गोलंबर होते हुए फोर लेन पर लग रही है. जिससे पटना बक्सर लेन प्रभावित हाे रहा है. वहीं बड़ वाहनों को एक ही लेन मे चलने के लिए प्रशासनिक स्तर पर निर्देशित किया गया है. इसके बावजूद पहले गोलंबर पार करने के लिए अन्य लेन के माध्मय से गोलंबर पहुंच रहे है. जिससे परेशानी कायम हो रही है. सड़क जाम हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

