ब्रह्मपुर. बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत नगर पंचायत ब्रह्मपुर स्थित शाह रहमतुल्लाह वक्फ इस्टेट संख्या 471, ब्रह्मपुर के दरगाह के सौंदर्यीकरण एवं मुसाफ़िर खाना के निर्माण के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर व अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर एवं कनीय अभियंता भवन निर्माण निगम के द्वारा संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया गया. दरगाह के सामने अवैध रूप से जमीन को अतिक्रमण अस्थाई तौर पर दुकान लगाने वाले लोगों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश ब्रह्मपुर अंचलाधिकारी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

