सिमरी. फूली मिश्र के डेरा,नगपुरा, केशोपुर के समीप गंगा कटाव की गंभीर समस्या को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है. बाढ़ से गांवों की सुरक्षा को लेकर चल रहे गंगा कटाव निरोधी कार्यों की प्रगति की डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को निरीक्षण किया. कटाव निरोधी कार्य 13.5 किलोमीटर के समीप लगभग 5.5 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से करायी जा रही है. कटाव निरोधक कार्य का पुर्नस्थापन बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है. डीएम ने कहा कि गंगा के जलस्तर से होने वाले कटान से लोगों को सुरक्षा देने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता कन्हैयालाल सिंह से स्थल पर चल रहे कटाव निरोधी कार्य की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता से कहा की काम को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के दिशा में प्रभावी कदम उठाया जाये. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी इसकी जानकारी हासिल की. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को कहा कि प्राथमिकता के आधार पर निरंतर कटाव निरोधी कार्य का पर्यवेक्षण कर पुर्नस्थापन का कार्य जल्द पूर्ण कराएं. उन्हो़ने कहा की गुणवत्तापूर्ण कटाव निरोधात्मक कार्य कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बाढ़ से पूर्व की तैयारियों पर भी विचार विमर्श की. उनके द्वारा कटाव से लोगों को निजात दिलाने को लेकर हर जरूरी कदम उठाए जाने की बातें कही. डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण : डीएम अंशुल अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल कि व्यवस्था, स्टाॅक पंजी, दवा वितरण पंजी, पंजीयन, शौचालय, एक्स-रे, लैब सहित अस्पताल में संचालित सभी योजनाओं की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. बंद पड़े आरओ सिस्टम, खराब एसी को अविलंब दुरूस्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा की कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है