12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने गंगा छठ घाटों का नाव से किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिले में छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों का छठ को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया.

बक्सर. जिले में छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. बक्सर के विभिन्न गंगा घाटों का छठ को लेकर जिला पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने रविवार को अपराह्न में श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट से वोट के माध्यम से निरीक्षण किया. इस दौरान जिला पदाधिकारी के साथ एसपी बक्सर शुभम आर्य, एसडीएम बक्सर अविनाश कुमार, एडीएम अरूण कुमार सिंह, एसडीपीओ बक्सर गौरव कुमार पांडेय एवं नगर परिषद के अधिकारी भी शामिल रहे. गंगा घाटों के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बाढ़ के कारण खराब हो चुके घाटों का विधिवत मरम्मती करने तथा आवश्यकता अनुसार सैंड बैग के माध्यम से घाटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में सर्वाधिक भीड़ भाड वाले घाटों पर बेहतर तैयारी करने के लिए निर्देशित किया. वही गंगा घाटों पर गंगा में वैरिकेडिंग करने को लेकर भी निर्देशित किया. ज्ञात हो कि छठ पर्व को लेकर न केवल नगर के लोग बल्कि दूर दराज से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. जिससे कि निर्धारित समय पर कार्य को पूरा कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel