12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ इंनौस का आक्रोश मार्च

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा व भाकपा माले द्वारा श्रद्धांजलि सभा व मार्च निकाला गया.

डुमरांव. 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा व भाकपा माले द्वारा श्रद्धांजलि सभा व मार्च निकाला गया. इंकलाबी नौजवान सभा व भाकपा–माले इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करती है तथा मृतकों के प्रति गहरी संवेदना और उनके परिजनों के प्रति एकजुटता प्रकट करती है. सभा मे डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, अगिआंव विधायक श्री शिवप्रकाश रंजन, भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, इनौस के राजदेव सिंह सहित अनेकों नौजवान शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक ने कहा कि यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कश्मीर में हालात सामान्य होने के सरकार के दावे खोखले है. आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर हो रहे हमले इस बात की गवाही देते हैं कि शांति और सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है. भारी सैन्य उपस्थिति और लोकतांत्रिक आवाजों के दमन के बावजूद, मोदी सरकार कश्मीर में आतंकी घटनाओं को रोकने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इस त्रासदी की आड़ में भाजपा युद्धोन्माद और सांप्रदायिक नफरत फैलाने में जुट गयी है. हमले के चंद घंटों बाद ही भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से विभाजनकारी कंटेंट प्रसारित किया गया. मृतकों का कार्टून बनाकर यह कहा गया कि उन्होंने जाति नहीं, धर्म पूछकर गोली मारी. जबकि सच्चाई यह है कि हमले में मारे गए लोगों में मुसलमान भी है. अगिआंव विधायक ने कहा कि ऐसे समय में जब सरकार को अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए थी, भाजपा नफरत फैलाने के अपने घृणित एजेंडे में जुटी है. सुरक्षा में बार-बार चूक और निर्दोष पर्यटकों की रक्षा में असफल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा. भाकपा–माले बिहार के आवाम से इस आतंकवादी घटना और उसके बहाने फैलाए जा रहे नफरत के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी है. आइए, इस कठिन समय में आतंक और नफरत दोनों के खिलाफ मजबूती से खड़े हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel