बक्सर. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्रधानाचार्य प्रो कृष्णा कान्त सिंह के मार्गदर्शन में स्नातक पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्य कक्ष में किया गया. इस कार्यशाला में सहयोगी महाविद्यालय प्रणव चटर्जी महाविद्यालय बक्सर तथा केदारनाथ सिंह महाविद्यालय इटाढ़ी रोड बक्सर के प्राचार्यों ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करायी. जिसके बाद दोनों महाविद्यालयों के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया. जिसमें महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के स्नातक पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र -छात्राओ का इन्टर्नसिप होगा. जिसमें प्रत्येक बच्चों को संबंधित महाविद्यालय में कुल 120 घंटे का इंटर्नसिप होगा. कार्यशाला का शुभारंभ महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के प्रधानाचार्य प्रो कृष्णा कान्त सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप स्नातक स्तर पर इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को न केवल व्यावहारिक अनुभव प्रदान करता है, बल्कि उन्हें रोजगारपरक दक्षताओं, शोध-अभिरुचि तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से भी जोड़े रखता है. इंटर्नशिप के दौरान अनुभव आधारित शिक्षण, सामुदायिक सहभागिता एवं प्रशिक्षण रिपोर्ट लेखन की महत्ता पर बल जाये. जिससे छात्रों को समय प्रबंधन, टीमवर्क, व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. कार्यशाला के दौरान प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेशदत्त सिंह और केदार नाथ सिंह महाविद्यालय इटाढी रोड बक्सर के प्राचार्य डॉ विमलेश कुमार ने छात्रों को इंटर्नशिप की रूपरेखा, कार्य पद्धति, मूल्यांकन प्रक्रिया तथा संस्थागत सहयोग की जानकारी दी. इस अवसर पर महाविद्यालय के इंटर्नसिप के नोडल पदाधिकारी सह- स्नातक विज्ञान के संयोजक डॉ राकेश तिवारी तथा स्नातक कला खंड के संयोजक डॉ सुजित कुमार यादव एवं इंटरनशिप समिति के सदस्य डॉ स्वेत प्रकाश, डाॅ दीपक कुमार शर्मा, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ शशिकला, डॉ प्रिय रंजन उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

