चौसा .
यादव मोड़ मुफ्फसिल थाना के पास चौसा – गाजीपुर अंतराज्यीय मार्ग पर इनदिनों उत्पाद विभाग की टीम काफी चौकस दिख रही है. उत्तर प्रदेश से राज्य में प्रवेश करने वाली वहनों की जाँच के दौरान सोमवार की रात यूपी से शराब तस्करी कर बिहार ला रहे शराब तस्करों के मंसूबे पर उत्पाद पुलिस ने पानी फेर दिया. उत्पाद पुलिस द्वारा चौसा चेक पोस्ट पर एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक पिक अप को जांच के दौरान जब्त किया, जिसमें गुप्त तहखाना बनाकर शराब की बड़ी खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी. पिकअप को कब्जे में तो ले लिया परन्तु चालक फरार हो गया. जांच के दौरान पिक अप के भीतर तहखाना होने का संदेह हुआ. पिकअप को कब्जे में तो ले लिया परन्तु चालक फरार हो गया. जांच के दौरान पिक अप के भीतर तहखाना होने का संदेह हुआ.जब खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुईं. UP 22 BT 6932 नम्बर की पिक अप के डाला के नीचे बने तहखाने से 30 पेटी ब्ल्यू लाइम देशी शराब, 1350 टेट्रा पैक , मात्रा 1350×0.2=270.00 लीटर बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है