15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

117.49 करोड़ से अपग्रेड होगा स्टेट हाईवे-17, बिहार के इस शहर का सफर होगा आसान

Highway in Bihar: बक्सर जिले की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक राज्य राजमार्ग यानी स्टेट हाईवे संख्या-17 चौसा-कोचस-सासाराम रोड के चौसा (अखौरीपुर) गोला-कोचस पथांश का (बसही पुल तक) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम किया जाएगा.

Highway in Bihar: बक्सर जिले की सबसे प्रमुख सड़कों में से एक राज्य राजमार्ग यानी स्टेट हाईवे संख्या-17 चौसा-कोचस-सासाराम रोड के चौसा (अखौरीपुर) गोला-कोचस पथांश का (बसही पुल तक) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का काम किया जाएगा. इसके साथ एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भी शामिल है.

सीआरआईएफ करेगा नवनिर्माण

मिली जानकारी के अनुसार सड़क के इस हस्से की लंबाई करीब 24 किलोमीटर है. इसका शेष करीब 41 किलोमीटर का अंश बसही पुल से कोचस होते हुए सासाराम तक करीब 41 किलोमीटर लंबा है. इसका नवनिर्माण केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) के तहत किया जाएगा. इसके निर्माण पर सरकार ने 117.49 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है.

आसान होगा यहां का सफर

इस सड़क का पुनर्निर्माण किए जाने के बाद बक्सर से कोचस और सासाराम तक का सफर आसान हो जाएगा. इसके अलावा इसी सड़क के किनारे स्थित बक्सर ताप बिजली घर तक भी पहुंच आसान होगी. अभी इस सड़क की हालत ठीक नहीं है. वहीं, राजपुर प्रखंड मुख्यालय के पास करीब दो किलोमीटर सड़क का नए सिरे से कामचलाऊ कालीकरण किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिछले वर्ष हुई थी मरम्मत

बता दें कि गत वर्ष बरसात के दौरान इस सड़क की हालत और भी खराब हो गई थी. पूरी सड़क में हर कदम पर एक से दो फीट और कहीं-कहीं इससे भी अधिक गहरे गड्ढे हो गए थे और इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने इसकी मरम्मत कराई.

इसे भी पढ़ें: अब यहां भेजनी होगी भवन निर्माण के नक्शे की कॉपी, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel